अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर दो मजदूरों की मौत

अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से गिरकर दो मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 10:11 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 10:11 PM IST

अहमदाबाद, एक जनवरी (भाषा) अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से कथित तौर पर गिर जाने के बाद राजस्थान के रहने वाले दो मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान देवीलाल (27) और शांतिलाल (30) के रूप में हुई है। उसने बताया कि अंबावाड़ी क्षेत्र में निर्माण स्थल पर दोनों मजदूरों की मौत हो गई, जबकि घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर इमारत के बाहरी हिस्से पर प्लास्टर का काम कर रहे थे, तभी पूर्वाह्न करीब 11 बजे लकड़ी के तख्ते पर खड़े होने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे जमीन पर गिर गए।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि एलिसब्रिज थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यासिर शफीक

शफीक