अवैध खनन के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

अवैध खनन के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 26, 2021 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नोएडा (उप्र), 26 मार्च (भाषा) नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध रूप से खनन करने के आरोप में दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हिंडन नदी के किनारे अवैध रूप से बालू खनन कर रहे राहुल तथा राजन को थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इनके पास से पुलिस ने खनन में प्रयोग होने वाली एक ट्रैक्टर ट्रॉली, दो फावड़े, लोहे के तसले तथा मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से अवैध रूप से खनन कर रहे थे।

भाषा सं मनीषा शोभना

शोभना