पूर्वी दिल्ली के पश्चिम विनोद नगर में घर के बाहर दो लोगों ने हवा में गोलियां चलाईं
पूर्वी दिल्ली के पश्चिम विनोद नगर में घर के बाहर दो लोगों ने हवा में गोलियां चलाईं
नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली के पश्चिम विनोद नगर में सोमवार देर रात को एक घर के बाहर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने कथित तौर पर हवा में तीन से चार राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना घर के मालिक को मिली फिरौती की धमकी से जुड़ी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना रात करीब 12 बजे मिली और गोलीबारी जितेंद्र गुप्ता के आवास के बाहर हुई। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह गोलीबारी पश्चिम विहार में एक जिम के बाहर हुई इसी तरह की घटना से जुड़ी हो सकती है। सोशल मीडिया पर एक कथित पोस्ट सामने आया था जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने जिम के बाहर गोलीबारी करने की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने कहा कि वे तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं।
उस घटना में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसे 27 सितंबर, 2025 को एक अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबर से इंटरनेट आधारित ऑडियो कॉल आया था। पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले ने कथित तौर पर खुद को बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताया और आठ दिनों के भीतर पांच करोड़ रुपये की मांग की, साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।
बाइक पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी की सूचना पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) कॉल से मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम को जितेंद्र गुप्ता और उनके साथ एक प्रत्यक्षदर्शी हर्षित गुप्ता मिले जो उसी इलाके के निवासी थे।
प्रत्यक्षदर्शी ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि जब वह सड़क पर खड़े थे तो उन्होंने हेलमेट पहने दो अज्ञात व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर सवार देखा। उन्होंने बताया कि वे दोनों कथित तौर पर मोबाइल फोन से शिकायतकर्ता के घर का वीडियो बना रहे थे।
कुछ ही देर बाद उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी और देखा कि पीछे बैठा व्यक्ति हाथ उठाकर हवा में गोली चला रहा है। पुलिस ने बताया कि इसके बाद दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद मोबाइल अपराध टीम और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की एक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और इलाके की जांच की गई। एक अधिकारी ने बताया कि अब तक कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता के आवास के बाहर सुरक्षा प्रदान करने के लिए दो सशस्त्र संतरी तैनात किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र गुप्ता की शिकायत पर मधु विहार थाने में जबरन वसूली की धमकी से संबंधित एक मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा

Facebook


