CRPF ने लिया बदला, श्रीनगर मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर

  •  
  • Publish Date - April 10, 2022 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

Two Pakistani terrorists killed In Srinagar : श्रीनगर के बेशंबर नगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह में मुठभेड़ हुई। इसमें सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया. श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए आतंकी CRPF के जवानों पर हाल ही में हुए हमलों में शामिल थे।

read more: खुलेंगे भारत-पाक बातचीत के रास्ते! इमरान की सत्ता जाना और शरीफ परिवार की वापसी के मायने क्या?

Two Pakistani terrorists killed In Srinagar : बेशंबर में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी की। इस दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों को आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। दोनों आतंकी पाकिस्तान के हैं.  दोनों वो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।

read more: जोश से भरी गुजरात टाइटन्स का सामना होगा सनराइजर्स हैदराबाद से

IGP कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि जो भी आतंकी सुरक्षा बल या आमजन को नुकसान पहुंचाएगा, उनका यही अंजाम होगा। बता दें कि 4 अप्रैल को श्रीनगर के लाल चौक से सटे मायसूमा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ पर हमला किया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एक अन्य घायल हुआ था।