मध्य दिल्ली में एक महिला समेत दो लोगों को गोली मारी गई

मध्य दिल्ली में एक महिला समेत दो लोगों को गोली मारी गई

  •  
  • Publish Date - March 7, 2023 / 09:01 PM IST,
    Updated On - March 7, 2023 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) मध्य दिल्ली के जीबी रोड इलाके में मंगलवार को दोपहर के समय दो लोगों द्वारा कथित तौर पर गोली मारे जाने की घटना में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और एक महिला तथा एक पुरुष को घायल अवस्था में पाया, जिसके बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त संजय सैन ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप