तमिलनाडु की दो कंपनियों ने टीटीडी की चिकित्सा परमार्थ संस्था को 81 लाख रुपये दान दिए

तमिलनाडु की दो कंपनियों ने टीटीडी की चिकित्सा परमार्थ संस्था को 81 लाख रुपये दान दिए

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 01:02 PM IST

तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 27 फरवरी (भाषा) तिरुमला तिरुपति देवस्थानम से संबंधित चिकित्सा परमार्थ संस्था ‘श्री वेंकटेश्वर (एसवी) प्राणदान ट्रस्ट’ को तमिलनाडु की दो कंपनियों से 81 लाख रुपये का दान मिला है।

‘एसवी प्राणदान ट्रस्ट’ हृदय, मस्तिष्क, कैंसर और अन्य जानलेवा बीमारियों से पीड़ित गरीब मरीजों को मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करता है। इन बीमारियों के इलाज की प्रक्रिया आम तौर पर बहुत महंगी होती है।

मंदिर संस्था ने बुधवार रात को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘चेन्नई स्थित कंपनी ‘एक्सेस हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड ने टीटीडी एसवी प्राणदान ट्रस्ट को 70 लाख रुपये का दान दिया है जबकि तमिलनाडु की एक अन्य कंपनी वारा फ्यूचर ने इसी ट्रस्ट को 11 लाख रुपये का दान दिया है।’’

दान संबंधी चेक तिरुमला में टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी को सौंपे गए।

‘एसवी प्राणदान ट्रस्ट’ गंभीर गुर्दे से संबंधी, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और अन्य बीमारियों के उपचार के लिए अनुसंधान को भी प्रोत्साहित करता है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश