देहरादून, 11 जून (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा नदी में नहाते समय उत्तर प्रदेश के दो किशोर डूब गए। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एसडीआरएफ ने यहां बताया कि परमार्थ घाट पर सोमवार शाम को डूब गये दोनों किशोरों में से एक का शव बरामद हो गया है जबकि दूसरे की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
उसने बताया कि कानपुर जिले के नमन (15) और हर्ष (13) अपने परिवारों के साथ हरिद्वार आए थे और इसी दौरान वे नदी में नहाने चले गए जहां यह हादसा हो गया ।
एसडीआरएफ के मुताबिक नदी में गोताखोरों और जल पुलिस की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ।
उसने बताया कि एक गोताखोर को नदी में 15 से 20 फीट की गहराई पर हर्ष का शव बरामद हो गया जबकि नमन की तलाश जारी है ।
भाषा दीप्ति दीप्ति राजकुमार
राजकुमार