एसयूवी वाहन के पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत, आठ अन्य घायल

एसयूवी वाहन के पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत, आठ अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - April 12, 2022 / 05:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

जयपुर, 12 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में बाड़मेर जिले के गिराब थाना क्षेत्र में मंगलवार को टायर फटने से एक वाहन के असंतुलित होकर पलट जाने से उसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मुगेरिया और तिबनियार गांव के बीच टायर फटने से एक वाहन के असंतुलित होकर पलट जाने से उसमे सवार दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गीता कंवर ,नैनो कंवर के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि आठ घायलो में से पांच को बाडमेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जबकि तीन गंभीर घायलों को जोधपुर भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

भाषा कुंज कुंज बिहारी राजकुमार

राजकुमार