डोडा में ‘आप’ के प्रदर्शन के चलते जाम में फंसी दो साल की बीमार बच्ची की मौत: अधिकारी
डोडा में ‘आप’ के प्रदर्शन के चलते जाम में फंसी दो साल की बीमार बच्ची की मौत: अधिकारी
डोडा, नौ सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक को सख्त जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने के विरोध में मंगलवार को हुए प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक जाम में फंसने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची निमोनिया से पीड़ित थी और उसका परिवार उसे अस्पताल ले जा रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है क्योंकि लड़की के पिता ने दावा किया कि बार-बार अनुरोध के बावजूद तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से जाने नहीं दिया।
अधिकारियों ने बताया कि बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठठरी से डोडा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) स्थानांनतरत किया जा रहा था, लेकिन पुल डोडा के पास शहर के नजदीक जाम में फंसी एम्बुलेंस में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा मरीज को ले जा रहे वाहन के लिए रास्ता साफ करने की कोशिशों के बावजूद वह बच नहीं पाई।
उन्होंने बताया कि शहर के घंटाघर पर मलिक के समर्थकों द्वारा दिन भर जारी प्रदर्शन को देखते हुए पुल डोडा में यातायात रोक दिया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने दिन में कई बार हल्का लाठीचार्ज कर घंटाघर से इन लोगों को हटाया, लेकिन महिलाएं समेत प्रदर्शनकारी बार-बार पुलिस को चकमा देकर वहीं लौटते रहे और अपने नेता की तुरंत रिहाई की मांग को लेकर अपना विरोध जारी रखा।
उन्होंने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा सैकड़ों लोगों को शहर की ओर मार्च करने से रोकने की कोशिश के बाद प्रदर्शनकारियों के साथ हुई झड़प में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया।
मलिक के समर्थकों के प्रदर्शन को विफल करने के लिए मंगलवार को संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई।
भाषा प्रीति माधव
माधव

Facebook



