आपस में भिड़े दो बाइक सवार, सड़क पर ही बिछ गई दो लोगों की लाशें, मची अफरातफरी

आपस में भिड़े दो बाइक सवार, सड़क पर ही बिछ गई दो लोगों की लाशें, मची अफरातफरी ! Two youths died in a collision between two bikes

आपस में भिड़े दो बाइक सवार, सड़क पर ही बिछ गई दो लोगों की लाशें, मची अफरातफरी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: August 2, 2022 10:16 pm IST

बस्ती: Two youths died बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मुंडेरवा के थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्‍याम राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में ओडवारा के पास मक़बूलगंज राजमार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्‍कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: मां के सामने ही बेटी से संबंध बनाता था पिता, नाबालिग ने थाने पहुंच बताई आपबीती

Two youths diedपुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मुंडेरवा के बढ़ौनी निवासी विजय कुमार (31) तथा लखनऊ के प्रीतनगर निवासी विश्वनाथ (42) के रूप में हुई है। इस हादसे में प्रेमचंद और गोली नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये । घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।