आपस में भिड़े दो बाइक सवार, सड़क पर ही बिछ गई दो लोगों की लाशें, मची अफरातफरी
आपस में भिड़े दो बाइक सवार, सड़क पर ही बिछ गई दो लोगों की लाशें, मची अफरातफरी ! Two youths died in a collision between two bikes
बस्ती: Two youths died बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मुंडेरवा के थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में ओडवारा के पास मक़बूलगंज राजमार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More: मां के सामने ही बेटी से संबंध बनाता था पिता, नाबालिग ने थाने पहुंच बताई आपबीती
Two youths diedपुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मुंडेरवा के बढ़ौनी निवासी विजय कुमार (31) तथा लखनऊ के प्रीतनगर निवासी विश्वनाथ (42) के रूप में हुई है। इस हादसे में प्रेमचंद और गोली नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये । घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



