पौड़ी में बारिश से उफनाई नदी में दो युवक डूबे

पौड़ी में बारिश से उफनाई नदी में दो युवक डूबे

  •  
  • Publish Date - August 6, 2024 / 02:00 PM IST,
    Updated On - August 6, 2024 / 02:00 PM IST

देहरादून, छह अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोट गांव के पास बारिश से उफनाई एक नदी में सोमवार देर रात दो युवक डूब गए।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को फौरन मौके पर भेजकर तलाश अभियान शुरू किया गया।

पुलिस के मुताबिक, अभियान के दौरान एक युवक का शव बरामद कर लिया गया। उसने बताया कि मंगलवार सुबह तलाश अभियान फिर से शुरू किया गया, लेकिन अभी तक दूसरे युवक का पता नहीं चला है।

भाषा

दीप्ति पारुल

पारुल