नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भाग गये अपराधी इंदरजीत सिंह यादव के खिलाफ धनशोधन जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को नये सिरे से तलाशी अभियान के तहत दिल्ली के एक फार्महाउस से 1.22 करोड़ रुपये नकद एवं 8.50 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
संघीय जांच एजेंसी ने बुधवार को दक्षिण दिल्ली के सर्वप्रिया विहार में अमन कुमार नामक व्यक्ति के परिसर की तलाशी के दौरान 5.12 करोड़ रुपये नकद, 8.80 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषणों से भरा एक सूटकेस तथा 35 करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे।
अधिकारियों के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुनील गुप्ता नामक व्यक्ति के फार्महाउस से 1.22 करोड़ रुपये की नकदी एवं 8.50 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता ने अतीत में यादव के कथित सहयोगी कुमार को ऋण दिया था।
उन्होंने बताया कि ईडी की जांच शुरू होने के बाद कुमार ने गुप्ता को धनराशि हस्तांतरित करके अपराध की कमाई को ‘मिटाने’ का प्रयास किया था।
गुप्ता, कुमार और यादव से उनके खिलाफ ईडी द्वारा लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका।
यादव के खिलाफ धनशोधन का मामला कथित अवैध वसूली, निजी फाइनेंसरों के जबरन ऋण निपटान और ऐसी अवैध गतिविधियों से कमीशन कमाने से संबंधित है। ईडी का मामला हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा यादव एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ दायर की गयी 14 प्राथमिकियों और आरोपपत्रों पर आधारित है।
ईडी ने कहा है कि यादव ‘‘हरियाणा पुलिस के विभिन्न मामलों में वांछित है और फिलहाल फरार है तथा संयुक्त अरब अमीरात से काम कर रहा है।’’
निदेशालय ने इस मामले में पहले दौर की तलाशी 26 और 27 दिसंबर को दिल्ली, गुरुग्राम और हरियाणा के रोहतक में 10 स्थानों पर की थी। यादव से जुड़े परिसरों के अलावा, ईडी ने ‘अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड’ नामक कंपनी से संबंधित परिसरों पर भी छापेमारी की।
ईडी ने दावा किया कि ‘जेम रिकॉर्ड्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी का मालिक और ‘प्रमुख नियंत्रक’ यादव एक ज्ञात ‘बाहुबली’ है, जो हत्या, जबरन वसूली, ऋणों का जबरन निपटान, अवैध भूमि कब्ज़ा, धोखाधड़ी और हिंसक अपराध जैसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल है।
भाषा राजकुमार सुरेश
सुरेश