यूएई के विदेश मंत्री ने जयशंकर से की बात, आतंकी हमले में भारतीयों की मौत पर दुख जताया

यूएई के विदेश मंत्री ने जयशंकर से की बात, आतंकी हमले में भारतीयों की मौत पर दुख जताया

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 07:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन किया और खाड़ी देश में हुए आतंकी हमले में भारतीय लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया।

यूएई में सोमवार को हुए हमले में दो भारतीयों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई थी जो अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के कर्मचारी थे। हमले में छह अन्य लोग घायल हो गए थे। हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली है।

जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘यूएई के विदेश मंत्री ने फोन पर बात की। उन्होंने कल संयुक्त अरब अमीरात में आतंकवादी हमले में हुई भारतीय लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।’

उन्होंने कहा, ‘इस तरह के अस्वीकार्य कृत्यों के मद्देनजर यूएई के साथ मजबूत एकजुटता व्यक्त की। हमारा दूतावास मृतकों के परिवारों को पूर्ण सहायता प्रदान करने के लिए यूएई के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।’

भारतीय दूतावास ने मंगलवार को कहा कि यूएई की राजधानी में अबू धाबी हवाई अड्डे के पास सोमवार को हुए संदिग्ध ड्रोन हमलों में मारे गए दो भारतीय नागरिकों की पहचान हो गई है।

इसने यह भी कहा कि हमलों में घायल हुए छह लोगों में से दो भारतीय हैं और दोनों को चिकित्सा उपचार के बाद सोमवार रात छुट्टी दे दी गई।

विस्फोट ‘छोटी उड़ने वाली वस्तुओं’, संभवतः ड्रोन के कारण हुए, जिन्होंने अबू धाबी में तीन पेट्रोलियम टैंकरों को निशाना बनाया।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश