एंबुलेंस का पेट्रोल खत्म होने से बीच रास्ते में तड़प-तड़पकर मरीज की मौत, CMHO बोले- ये एजेंसी की जिम्मेदारी

एंबुलेंस की बीच रास्ते में ही पेट्रोल खत्म हो गया और मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई! Udaipur Ambulance Video

एंबुलेंस का पेट्रोल खत्म होने से बीच रास्ते में तड़प-तड़पकर मरीज की मौत, CMHO बोले- ये एजेंसी की जिम्मेदारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: November 26, 2022 2:17 pm IST

बांसवाड़ा: Udaipur Ambulance Video राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की खस्ता हालत की पोल आज खुलकर सामने आ गई है। दरअसल एक मरीज को अस्पताल ले जा रहे एंबुलेंस की बीच रास्ते में ही पेट्रोल खत्म हो गया और मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पेट्रोल खत्म होने के बाद मरीज के परिजन भी एंबुलेंस को करीब 1 किलो मीटर तक धक्का देते रहे, लेकिन मरीज को नहीं बचाया जा सका। हालांकि दूसरी एंबुलेंस तत्काल बुलाई गई लेकिन उसे पहुंचने में 40 मिनट लग गए।

Read More: मैच से पहले खिलाड़ियों को करना चाहिए सेक्स… वर्ल्ड कप के बीच कोच ने कही ये बात, पूरा बयान सुन चकरा जाएगा सिर

Udaipur Ambulance Video मिली जानकारी के अनुसार घटना बांसवाड़ा जिले के दानापुर का है। यह घटना गुरुवार की है लेकिन जब इसका वीडियो वायरल हुआ तब घटना का खुलासा हुआ। अब चिकित्सा महकमा एम्बुलेंस का ठेका लेने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है। बताया गया कि एम्बुलेंस में प्रतापगढ़ जिले के सूरजपुरा निवासी तेजिया गणावा (40) को लाया जा रहा था। जो अपनी बेटी के ससुराल भानुपरा (बांसवाड़ा) आए थे। जहां तेजपाल की खेत में अचानक गिरने से तबियत खराब हो गई थी।

 ⁠

Read More: बीड़ी पीने में लड़कों से आगे है लड़कियां, बढ़ रही तंबाकू खाने की भी प्रवृत्ति, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

पिता की तबियत खराब होने की जानकारी बेटी ने अपने पति मुकेश मइडा को दी थी। जिस पर उसने एम्बुलेंस 108 पर सूचना दी थी। इस बीच बेटी अपने पिता को लेकर तेजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई, जहां ईसीजी मशीन नहीं होने पर उन्हें छोटी सरवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजा। इस बीच मुकेश मइडा जो बांसवाड़ा में किराए का कमरा लेकर नीट की तैयारी कर रहा था वह बाइक से गांव आया और उसने अपने ससुर को सीधे जिला अस्पताल ले जाने की तैयारी की।

Read More: ‘अस्पताल का बोलकर, भाजपा मे चले गए…’ शिवपाल सिंह ने मैनपुरी भाजपा उम्मीदवार पर साधा निशाना, बहू डिंपल यादव के लिए कही ये बड़ी बात

सूचना से सवा घंटे देरी से पहुंची एम्बुलेंस से पिता को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रतलाम रोड पर टोल के आगे पहुंचते ही एम्बुलेंस का डीजल खत्म हो गया। एम्बुलेंस के पायलट ने पांच सौ रुपए देकर मरीज के रिश्तेदार को डीजल लेने भेजा लेकिन डीजल लेकर आने में समय लग गया।

Read More: 78 साल के दिग्गज अभिनेता पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, Netflix की पॉपुलर सीरीज में निभाया है बड़ा किरदार 

इस बीच मरीज के परिजन एम्बुलेंस को एक किलोमीटर तक धक्का लेकर चलाते रहे। जब वह थककर चूर हो गए तो उन्होंने एम्बुलेंस चालक काके दूसरी एंबुलेंस मंगाने की गुहार की। तब एंबुलेंस चालक ने दूसरे चालक को फोन कर दूसरी एंबुलेंस बुलाई लेकिन उसे आने में चालीस मिनट लग गए और मरीज ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। हालांकि मरीज को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों मरीज को मृत घोषित कर दिया।

Read More: बीच रास्ते खत्म हुआ 108 एंबुलेंस का तेल, मरीज की हो गई मौत, वायरल हो रहा ये वीडियो 

मामले में CMHO हीरालाल ताबियार ने कहा है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। 108 एंबुलेंसों को एक निजी एजेंसी द्वारा संचालित किया जाता है, एजेंसी राज्य सरकार द्वारा अधिकृत है और कंपनी के ऊपर एंबुलेंस के रखरखाव का ज़िम्मा होता है। कहां लापरवाही रही है यह जांच के बाद सामने आएगा।

Read More: विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना के साथ लिए सात फेरे! वायरल हुई शादी की तस्वीरें

राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास ने मामले को लेकर कहा कि अगर एंबुलेंस में पेट्रोल खत्म हो गया और मरीज़ की मृत्यु हो गई है तो यह व्यवस्था की असफलता नहीं है बल्कि प्रबंधन की असफलता है। जो भी व्यक्ति इसके ख़िलाफ ज़िम्मेदार हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"