महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद, उद्धव ठाकरे ने फोन पर की सोनिया गांधी से बात, कांग्रेस नेताओं की बैठक जारी

महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद, उद्धव ठाकरे ने फोन पर की सोनिया गांधी से बात, कांग्रेस नेताओं की बैठक जारी

  •  
  • Publish Date - November 11, 2019 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नई दिल्‍ली। सूत्रों के हवाले से खबर है कि महाराष्‍ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत की है। यह बातचीत करीब 5 मिनट हुई है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि महाराष्‍ट्र में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस शिवसेना को समर्थन दे रही है या नहीं। लेकिन खबर यह है कि सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायकों से चर्चा करने के बाद कोई निर्णय लेने की बात कही है।

यह भी पढ़ें — नगरीय निकाय चुनाव में राम मंदिर मुद्दा भुनाने की कोशिश, बीजेपी लेना चाहती है श्रेय

वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक सोनिया गांधी के आवास पर चल रही है। इन नेताओं में अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, सुशील शिंदे समेत कई महाराष्ट्र के नेता शामिल हैं। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने बैठक से पहले बयान कहा था कि इस बैठक के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी। सोनिया गांधी ने अपने विधायकों से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत भी की है।

यह भी पढ़ें —खोखले साबित हो रहे महिला सुरक्षा के दावे, सालों से पेंडिंग हैं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 की हजारों शिकायतें..आंकड़े देखिए

वहीं बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक भी मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के घर पर हो रही है। बता दें कि राज्यपाल ने शिवसेना को बहुमत पत्र सौंपने के लिए देर शाम 7:30 बजे तक का वक्त दिया है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर कुछ समय में स्थिति साफ हो जाएगी। दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की दूसरी बैठक चल रही है।

यह भी पढ़ें —युवक की गोली मारकर हत्या, दिन दहाड़े हुई वारदात से इलाके में पसरा खौफ

इस बैठक में कांग्रेस की ओर से शिवसेना को समर्थन देने पर फैसला लिए जाने की संभावना है। यह भी कहा जा रहा है कि सरकार गठन पर कांग्रेस के फैसले के बाद एनसीपी भी कुछ फैसला ले सकती है। अगर कांग्रेस और एनसीपी शिवसेना के साथ गठबंधन करने पर राजी होती हैं जो आज देर शाम तक सरकार गठन को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें —सियासी घमासान में बीच बिगड़ी शिवसेना के संजय राउत की तबियत, लीलावती अस्पताल में भर्ती

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/EXnU65VMzpA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>