Delhi News/ Image Credit: IBC24 File
जम्मू: Crime: उधमपुर के चेनानी इलाके में पति की हत्या कर शव को बैग में रखकर फेंकने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उसके अलावा, पुलिस ने हत्या में भूमिका के आरोप में एक अन्य महिला और उसके बेटे को भी गिरफ्तार किया है।
Crime: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामला तब सामने आया जब बृहस्पतिवार को लड्डा गांव में पत्थरों के नीचे से एक बैग मिला था जिसमें से दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने बताया कि जब इसकी जांच की गई तो पुलिस को इसमें सड़ी-गली अवस्था में एक पुरुष का शव मिला। बाद में इसकी पहचान चुलना-पंचरी निवासी रवि कुमार के रूप में हुई।
जांच के बाद पुलिस को संदेह हुआ कि कुमार की पत्नी निशा देवी, उसकी रिश्तेदार कांता देवी और नरगेला गांव निवासी उसके बेटा जोगिंदर की हत्या के मामले में मुख्य भूमिका है। पुलिस ने बताया कि तीनों को हिरासत में ले लिया गया और उन्होंने ‘घरेलू विवाद’ के कारण हत्या में शामिल होने की बात कबूल की।