उदयनिधि ने पलामेडु में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखायी

उदयनिधि ने पलामेडु में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखायी

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 10:56 AM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 10:56 AM IST

मदुरै (तमिलनाडु), 16 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शुक्रवार को मदुरै के पास पलामेडु में मंजामलाई नदी तट पर जल्लीकट्टू प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाई।

अवनियापुरम में इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद पलामेडु में तीन प्रमुख पोंगल आयोजनों में से दूसरे के प्रारंभ होने के साथ ही मदुरै में सांड को काबू में करने का खेल चरम पर पहुंच गया।

अधिकारियों के अनुसार, आज के आयोजन में 1,000 से अधिक सांड और लगभग 500 प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

शुक्रवार के आयोजन के लिए भी सर्वश्रेष्ठ सांड प्रशिक्षक और सर्वश्रेष्ठ सांड के मालिक को क्रमशः एक कार और एक ट्रैक्टर जीतने का मौका मिलेगा, जो द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेतृत्व द्वारा प्रायोजित है।

सीजन का पहला मुकाबला 15 जनवरी को समाप्त हुआ, जिसमें वलयनकुलम के बालमुरुगन विजेता बनकर उभरे।

बालमुरुगन ने 22 सांडों को काबू में करके मुख्यमंत्री पुरस्कार जीता। अवनियापुरम के जी आर कार्तिक ने 17 सांडों को काबू में करके दूसरा स्थान हासिल किया और उन्हें एक मोटरसाइकिल मिली।

जल्लीकट्टू का भव्य समापन समारोह 17 जनवरी को अलंगनल्लूर में आयोजित किया जाएगा और इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन करेंगे।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा