उडुपी: निजी रिसॉर्ट में अवैध रूप से रहने, काम करने के आरोप में नौ विदेशियों पर मामला दर्ज

उडुपी: निजी रिसॉर्ट में अवैध रूप से रहने, काम करने के आरोप में नौ विदेशियों पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 12:00 AM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 12:00 AM IST

उडुपी (कर्नाटक), 20 दिसंबर (भाषा) उडुपी के एक निजी रिसॉर्ट में अवैध रूप से रहने और काम करने के आरोप में तीन नाबालिगों सहित नौ विदेशियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना 19 दिसंबर को सामने आई जब बरकुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने ब्रह्मवर पुलिस को सूचित किया कि एक गर्भवती महिला इलाज के लिए आई थी।

प्रारंभिक सत्यापन के दौरान पुलिस को उसकी पहचान और आवासीय विवरण के बारे में संदेह हुआ और उसने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।

पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर पुलिस उपनिरीक्षक अशोक मालबाघी एक दल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को रिसॉर्ट परिसर में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और तीन नाबालिग मिले।

इन लोगों में रिपक दमाई (28), सुनीता दमाई (27), उर्मिला (19), कैलाश दमाई (18), कपिल दमाई (19) और सुनीता दमाई (21) शामिल हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने कहा कि वे नेपाल से हैं।

ब्रह्मवर पुलिस ने इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष