कहीं आपका आधार कार्ड भी नकली तो नहीं है? UIDAI ने रद्द किए गए 6 लाख आधार कार्ड, ऐसे करें जांच
Aadhar card
नई दिल्लीः Cancelled 6 Lakh Fake Aadhaar Card केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को हर भारतीय की अधिकार बताया है और कार्ड में लिखा भी होता है ’आम आदमी का अधिकार’। कहने को तो ये पहचान पत्र है, लेकिन ये कई जगहों पर काफी काम आता है। हाल ही में नकली आधार कार्ड बनाए जाने का भी मामला सामने आया है, जिसके बाद अब सरकार ने नकली आधार कार्ड पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Cancelled 6 Lakh Fake Aadhaar Card मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने 6 लाख नकली आधार कार्डों को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से लगातार भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। वहीं, अब ऐसे आधार कार्डों पर यूआईडीआई ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
Read More: बड़ा हादसाः निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 7 स्कूली बच्चे मलबे में दबे, 2 की मौत
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पिछले सप्ताह लोकसभा में यह जानकारी दी थी। चंद्रशेखर ने बताया था कि यूआईडीआई डुप्लीकेट आधार के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को ज्यादा प्रभावी बना रहा है और अब चेहरे को भी वेरिफिकेशन फीचर के रूप में जोड़ा गया है। फेशियल रेकग्निशन को डुप्लीकेट आधार के अलावा पेंशन वेरिफिकेशन के लिए भी लागू किया गया है. अब तक लगभग 1,00,000 पेंशनधारकों को इस तकनीक से प्रमाणीकृत किया जा चुका है।
Read More: बदमाशों ने युवक पर कर दिया चाकू से वार,वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
UIDAI ने बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य स्तर पर फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों पर बड़ा एक्शन लिया गया। इस कार्रवाई के तहत आधार कार्ड से जुड़ी सर्विस का दावा करने वाली करीब एक दर्जन फर्जी वेबसाइटों को UIDAI ने नोटिस भी भेजा है। उन्हें चेतावनी देते हुए किसी भी तरह की सेवा देने पर रोक लगा दी गई है। अगर आप भी नया आधार कार्ड बनवाने या कुछ सुधार करने जाएं तो सरकार द्वारा अधिकृत सेंटर पर ही बनवाएं।
ऑनलाइन ऐसे करें वैरिफाई
- बहुत आसानी से आप अपने आधार को वैरिफाई कर सकते हैं। इसे स्मार्टफोन द्वारा भी वैरिफाई किया जा सकता है।
- आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा।
- AADHAAR Services में वेरिफाई आधार नंबर (Verify Aadhaar Number) पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। नये पेज पर अपना 12 अंकों का आधार (Aadhaar) नंबर और कैप्चा भरना होगा।
- AADHAAR Number के असली होने पर वेबसाइट पर Aadhaar Verification Complete का मैसेज आएगा
- आपके दूसरे डीटेल्स भी दिखाए जाएंगे- जैसे आपकी आयु, आपके राज्य का नाम और आपके मोबाइल नंबर के अंतिम तीन अंक आदि।
- बार-बार कोशिशों के बाद भी अगर आप आधार नंबर को वेरिफाई करने में सफल नहीं हो पाते हैं तो वेबसाइट आपको बताएगी कि आपका आधार नंबर मौजूद नहीं है।

Facebook



