उमा भारती का सक्रिय राजनीति से सन्यास के संकेत, जानें क्या है वजह ?

उमा भारती का सक्रिय राजनीति से सन्यास के संकेत, जानें क्या है वजह ?

  •  
  • Publish Date - February 12, 2018 / 08:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

केंद्रीय जल संसाधान मंत्री उमा भारती ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं. उमा भारती अपने खराब सेहत का हवाला देकर अगला चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में बीजेपी की वरिष्ठ नेता का ये कदम पार्टी के लिए भारी पड़ सकता है. हालांकि उमा भारती ने कहा है कि वे चुनाव प्रचार से जुड़ी रहेंगी.

ये भी पढ़ें- सालासर बालाजी मंदिर स्थापना समारोह, आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा

   

ये भी पढ़ें- हे भगवान क्या करे किसान ! बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बाद

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती को बेबाक और मुखन नेता को तौर पर जाना जाता है. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक उनके कमर और घुटनों में दर्द की समस्या से जूझ रही हैं. जिसके कारण उन्हें चलने फिरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

   

उमा भारती संसदीय सीट झांसी से चुनी गई है. केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉ़न्फ्रेंस कर राजनीति से सन्यास के संकेत जाहिर की है. उमा भारती ने ये बताया ये फैसला किसी के दबाव में आकर नहीं गया है बल्कि ये उन्होंने स्वंय लिया है.

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24