दिल्ली की मंडोली जेल में विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या की

दिल्ली की मंडोली जेल में विचाराधीन कैदी ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 09:52 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 09:52 PM IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) उत्तर पूर्वी दिल्ली की मंडोली जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने अपनी अदालती सुनवाई से कुछ दिन पहले जेल के अंदर कथित तौर पर कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान संतोष कमल (24) के रूप में हुई है और वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर का निवासी था।

सूत्रों के अनुसार, संतोष पिछले लगभग चार वर्षों से एक आपराधिक मामले के सिलसिले में जेल नंबर 13 में बंद था।

मंगलवार रात को वह जेल बैरक के बाथरूम में लटका हुआ मिला, जिसके बाद जेल कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।

अधिकारियों ने बताया कि कमल को मृत घोषित कर दिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जेल नियमों के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह मृतक के परिवार को कमल की मौत की सूचना दी गई।

विचाराधीन आरोपी की बृहस्पतिवार को अदालत में सुनवाई होनी थी।

कमल का चाचा तिलक सिंह एक अन्य मामले में उसी जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जांच के हिस्से के रूप में जेल कर्मचारियों तथा अन्य कैदियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल