जमशेदपुर में अज्ञात बदमाशों ने व्यवसायी से 30 लाख रुपये लूटे

जमशेदपुर में अज्ञात बदमाशों ने व्यवसायी से 30 लाख रुपये लूटे

  •  
  • Publish Date - September 4, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - September 4, 2025 / 08:39 PM IST

जमशेदपुर, चार सितंबर (भाषा) झारखंड में बृहस्पतिवार को अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर छिड़ककर उससे 30 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इससे एक दिन पहले यहां जमशेदपुर में आभूषण की दुकान में लूट की घटना हुई थी और अब फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि व्यवसायी साकेत आगीवाल बृहस्पतिवार दोपहर स्कूटर पर सवार होकर बैंक में राशि जमा कराने जा रहे थे, तभी बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुद्वारा बस्ती इलाके में उनके घर से लगभग 600 -700 मीटर दूर चार लोगों ने उन्हें रोक लिया।

बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क दिया, नकदी से भरा बैग छीन लिया और माल लेकर फरार हो गए।

पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवाशीष और बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा, ‘‘घटना पीड़ित के घर से थोड़ी दूरी पर हुई और हम लूटी गई रकम की सही-सही जानकारी जुटा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

इस बीच, जनता दल (यूनाइटेड) स्थानीय विधायक सरयू रॉय ने भी घटनास्थल का दौरा किया और घटना की जानकारी ली।

इससे पहले, रॉय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लूट की बार-बार हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त की थी।

‘सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने भी घटना की निंदा की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

भाषा यासिर नरेश

नरेश