चंडीगढ़, 23 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा के पंचकूला में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जिनमें वह एक राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को उन सभी कार्यक्रमों की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की जिनमें शाह भाग लेंगे।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर अमित शाह पंचकूला में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
शाह एमडीसी सेक्टर-1 के अटल पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
केंद्रीय मंत्री हरियाणा के सहकारी बैंकों के लाभार्थियों को रुपे प्लैटिनम डेबिट कार्ड भी वितरित करेंगे।
शाह अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (आईवाईसी) के दौरान की जा रही विभिन्न गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाले एक पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित पुलिस पासिंग आउट परेड में भी शामिल होंगे। इस दौरान शाह नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को संबोधित करेंगे।
भाषा शफीक माधव
माधव