नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय बुधवार शाम को प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की जाएगी।
इससे पहले तीनों मंत्रियों ने किसान संगठनों के नेताओं के साथ चंडीगढ़ में दो दौर की बैठक की थी लेकिन बातचीत बेनतीजा रही और किसानों ने मंगलवार को अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
किसानों की एक प्रमुख मांग विभिन्न फसलों पर निश्चित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की है।
भाषा
वैभव नेत्रपाल
नेत्रपाल