केंद्रीय मंत्री पारस ने जम्मू कश्मीर के बारामूला का दौरा किया

केंद्रीय मंत्री पारस ने जम्मू कश्मीर के बारामूला का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - September 26, 2021 / 10:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

श्रीनगर, 26 सितंबर (भाषा) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने रविवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन का दौरा कर फल उत्पादकों के साथ बातचीत की और बागवानी स्टाल का उद्घाटन किया।

मंत्री की यात्रा केंद्र शासित प्रदेश में केंद्र के जनसंपर्क कार्यक्रम का हिस्सा है। मंत्री ने बागवानी और अन्य संबंधित विभागों द्वारा लगाए गए कुछ स्टाल का उद्घाटन किया। इन स्टाल पर क्षेत्र में उपजने वाले विभिन्न फलों की किस्मों को प्रदर्शित किया गया।

पारस ने पट्टन के कुछ फल उत्पादकों से भी बातचीत की। इस दौरान फल उत्पादकों ने मंत्री के साथ खेती के अपने अनुभव साझा किए। मंत्री ने उनसे अपने क्षेत्र में नवीनतम और वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने का आग्रह किया, और कहा कि इस तरह के उपाय से उत्पादकता का लाभ मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और बागवानी उत्पादों के मूल्यवर्धन की जरूरत है ताकि बेहतर लाभ प्राप्त किया जा सके। मंत्री ने दोहराया कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के अलावा उनका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश