Union Minister Sarbananda Sonowal News: इस कैबिनेट मंत्री के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 लोग घायल, पैतृक घर जाते वक्त इस जगह पर हुआ बड़ा हादसा

इस कैबिनेट मंत्री के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, Union Minister Sarbananda Sonowal News: Four policemen injured in Assam convoy accident

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 08:05 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 12:12 AM IST

Union Minister Sarbananda Sonowal News. Image Source- IBC24

डिब्रूगढ़: Union Minister Sarbananda Sonowal News असम के डिब्रूगढ़ जिले में रविवार को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के काफिले का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से चार पुलिसकर्मियों सहित कम से कम छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप ने बताया कि यह दुर्घटना चाबुआ थाना क्षेत्र के हाटियाली के पास उस समय हुई, जब सोनोवाल के काफिले के एक एस्कॉर्ट वाहन की टक्कर एक नागरिक के वाहन से हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘हादसे में चार पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।’’ एसएसपी ने बताया कि सभी घायल असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब सोनोवाल चाबुआ के बिन्धकाटा स्थित अपने पैतृक घर जा रहे थे। दुर्घटना के समय राज्यसभा सदस्य रामेश्वर तेली भी सोनोवाल के साथ थे। हालांकि, किसी भी सांसद को कोई चोट नहीं आई और वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

इन्हें भी पढ़ें: