पणजी, एक नवंबर (भाषा) केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिन्हें चक्कर आने की शिकायत के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर ने संवाददाताओं से बताया कि नाइक को चक्कर आने पर रविवार तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नॉर्थ गोवा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद नाइक को अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया और इस दौरान उनका रक्तचाप बढ़ा पाया गया। डॉ. बांदेकर ने बताया कि नाइक के स्वास्थ्य संबंधी अन्य सभी मानदंड सही पाए गए हैं।
डीन ने बताया कि नाइक (69) को ट्रांजिएंट स्केमिक अटैक (टीआईए) पड़ा था, जो इस उम्र में काफी आम है। ‘टीआईए’- मस्तिष्क तक रक्त प्रवाह में अस्थायी अवरोध है।
उन्होंने बताया कि भाजपा नेता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अपने आवास पर वह निगरानी में रहेंगे। इस बीच सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अस्पताल जाकर नाइक की सेहत के बारे में जानकारी ली। गडकरी गोवा की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।
भाषा शोभना नीरज
नीरज