मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लेकर स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लिखा- ‘… एक चालान तो तेरा भी बनता है’

मोटर व्हीकल एक्ट 2019 को लेकर स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लिखा- '... एक चालान तो तेरा भी बनता है'

  •  
  • Publish Date - September 6, 2019 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नई दिल्ली: मोदी सरकार द्वारा 1 सितंबर से लागू किए गए नए ट्रैफिक नियम को लेकर पूरे देश में पूरजोर विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाली मोदी कैबिनेट की मंत्री स्मृति ईरानी का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 3 अधिकारियों के तबादले, देखिए सूची

दरअसल सोशल मीडिया पर कैबिनेट की मंत्री स्मृति ईरानी ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘जिस रफ्तार से तू निकल रही है न, एक चालान तो तेरा भी बनता है।’ यही नहीं उन्होंने एक और मीम शेयर किया जिसमें लिखा है ‘ऐ जिंदगी, आ बैठ, कहीं चाय पीते हैं…तू भी थक गई होगी मुझे भगाते-भगाते।’ स्मृति ईरानी का यह पोस्ट परेश रावल ने अपने​ ट्विटर पर शेयर किया है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”und” dir=”ltr”><a href=”https://t.co/ohWJUYL6gv”>pic.twitter.com/ohWJUYL6gv</a></p>&mdash; Paresh Rawal (@SirPareshRawal) <a href=”https://twitter.com/SirPareshRawal/status/1169931002971643905?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 6, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

सीएम भूपेश बघेल का नाम लेते फिसली बृजमोहन अग्रवाल की जुबान, कह दिया सीएम डॉक्टर…, ठहाके लगाने लगे लोग

बता दें कि जब से केंद्रीय परिवहन विभाग ने जब से नया ट्रैफिक नियम लागू किया है रोजाना वाहन चालकों पर भारी भरकम चालान किए जाने की खबर सामने आ रही है। कई लोगों के 20 से 50 हजार रुपए तक के चालान काटे जा चुके हैं। हाल ही में गुरुग्राम में स्कूटर चला रहे शख्स का 23 हजार रुपए का चालान काटा गया जिसके बाद वह अपना स्कूटर ही पुलिसकर्मियों को सौंप कर चला गया।

Read More: PDS चावल में कांच मिलने का मामला, 3 महीने बाद कलेक्टर ने जारी किया शाखा प्रबंधक को नोटिस, 3 दिन में मांगा जवाब

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xENB04XGAXU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>