Father killed son: Unknown dead body found without head, arms and legs

बिना सिर, हाथ और पैर का मिली अज्ञात लाश, CCTV फुटेज देखकर खिसक गई पुलिस वालों के पैरों तले जमीन

बिना सिर, हाथ और पैर का मिली अज्ञात लाश, CCTV फुटेज देखकर खिसक गई पुलिस वालों के पैरों तले जमीन Unknown dead body found without head, arms

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : July 25, 2022/10:56 am IST

Father killed son: गुजरात | गुजरात से हत्या की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यहां एक पिता ने अपने ही बेटे की इस तरह बेरहमी से हत्या की, जिसे जानकर पहली बार में यकीन करना मुश्किल होगा। बीते दिनों एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। शव के टुकड़े मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: Corona Update : राहत भरी खबर, संक्रमण दर में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में मिले सिर्फ इतने मरीज 

Father killed son: आपको बता दें कि यह घटना अहमदाबाद के वासणा इलाके में बीते दिनों एक युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। अज्ञात मिली लाश का सिर, हाथ और पैर गायब था। पांच दिन बाद करीब तीन किलोमीटर दूर से पुलिस को कटे हुए पैर मिले। शव से टुकड़े मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी। अब इस मामले का सच सामने आ गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इसी बुजुर्ग ने अपने 21 साल के बेटे की हत्या के बाद उसकी बॉडी के छोटे-छोटे टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था।

Read more: कोरोना संक्रमित 9वीं की छात्रा की मौत, 14 अन्य छात्राएं भी मिलीं संक्रमित, स्कूल को बंद करने का आदेश

Father killed son:  मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षत-विक्षत लाश 21 वर्षीय हितेश नामक युवक की है और हितेश की हत्या उसके पिता ने की। बेटे की हत्या के बाद हत्यारोपी पिता ने बाजार से ग्राइंडर मशीन खरीदा, फिर शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसे कचरा फेंकने वाली काली पॉलीथीन में डालकर कई जगहों पर फेंक दिया। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि बेटे की हत्या के बाद आरोपी पिता नेपाल भागने की फिराक में था।

Read more: Watch Live: देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले रहीं द्रौपदी मुर्मू, शपथ ग्रहण समारोह से पहले बापू को किया नमन

शराब और ड्रग्स के नशे का आदी था हितेश
Father killed son:  छानबीन में यह बात सामने आई हितेश शराब और ड्रग्स का आदी था। उसके नशे के कारण परिवार में कई बार विवाद हो चुका था। हत्या वाले दिन भी वह शराब के नशे में पिता से पैसे मांग रहा था। जब पिता ने पैसे देने से मना किया तो उसने पिता से मारपीट की। इसी दौरान गुस्से में आकर पिता ने घर में रखे पत्थर से बेटे के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel