नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन-ग्लोरी ऑफ इंडिया कल्चरल सेंटर में गीता आराधना महोत्सव में शामिल होंगे। पीएम मोदी करीब आठ सौ किलो से ज्यादा वजनी भगवद गीता का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चूरू में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। चार दिनों के भीतर राजस्थान में प्रधानमंत्री की ये दूसरी सभा है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन, कहा- नया भारत नई रीति-नई नीति से बढ़ रहा
‘कमल ज्योति संकल्प’ महाअभियान का शुभारंभ
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही देश में सियासी हलचल बढ़ गई है। नेताओं के दौरे भी बढ़ गए हैं। इसी क्रम में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने की कवायद जारी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज गाजीपुर से देश व्यापी ‘कमल ज्योति संकल्प’ महाअभियान का शुभारंभ करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी असम के दौरे पर रहेंगे। वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह CRPF और BSF जैसे केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की आवासीय और गैर-आवासीय इमारतों के निर्माण से संबंधित 29 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।