उप्र : बस्ती में साइबर ठगी के गिरोह का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार

उप्र : बस्ती में साइबर ठगी के गिरोह का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 30, 2025 / 05:09 PM IST

बस्ती, 30 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी से जुड़ी बड़ी विदेशी साजिश का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के कथित सरगना समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने पुलिस लाइन सभागार में संवाददाताओं को बताया कि क्रिप्टो करेंसी के जरिए चल रहे इस साइबर धोखाधड़ी मामले में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फैले बड़े नेटवर्क का खुलासा किया गया है। अब तक 4.50 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी सामने आ चुकी है, जबकि देशभर में इस गिरोह के खिलाफ साइबर अपराध के 74 मुकदमे दर्ज हुए हैं।

डीआईजी त्यागी ने बताया कि अंतरराज्यीय स्तर के इस गिरोह का एक सरगना जिले के थाना सोहना क्षेत्र में बैठ कर बिहार राज्य से पैसे निकालने का काम कर रहा था।

डीआईजी ने बताया कि पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अभियुक्त प्रशांत मिश्रा क़ो पूरे गिरोह का सरगना बताया जा रहा है।

आरोपी, महिला के नाम से जारी फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे और फर्जी खातों के माध्यम से पैसे हस्तांतरित करते थे, पकड़ में आए अभियुक्तों ने विदेशी प्लेटफॉर्म के जरिए लेनदेन करने की बात भी कबूल की है।

पुलिस की जांच में 38 बैंक खाते सामने आए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के धन को घुमाने में किया जाता था। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरोह को बैंक कर्मी हरिओम दुबे सहयोग दे रहा था, वह ग्राहकों के केवाईसी फॉर्म में पहले से एक्टिवेटेड मोबाइल नंबर दर्ज करके फर्जी खातों में इस्तेमाल करता था, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

ठगी करने वाले आरोपी लोगों को निवेश पर भारी कमीशन का लालच देते थे और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा देकर उन्हें जाल में फंसाते थे।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत