Watch Video: मैडम ने क्लास में सपना चौधरी के गाने पर किया डांस, टीचर्स ने जमकर उड़ाए पैसे
Watch Video: मैडम ने क्लास में सपना चौधरी के गाने पर किया डांस, टीचर्स ने जमकर उड़ाए पैसे
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा को लेकर कितने भी दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकितत कुछ और ही बयां करती है। ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से सामने आया है, जहां मैडम भरी क्लास में सपना चौधरी के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। हद तो तब हो गई अन्य टीचर उनकी डांस पर पैसे उड़ रहे थे। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि मामले की जानकारी होने पर शिक्षा अधिकारी ने छह महिला टीचरों को सस्पेंड कर दिया है और आठ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Read More: प्रदेश में फिर से बदला मौसम, गरज-चमक के साथ कई जगहों में गिरे ओले, भारी बारिश की चेतावनी
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ट्रेनिंग सेंटर की बताई जा रही है, जहां प्राथमिक स्कूलों के टीचरों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। यह शिक्षकों को क्वॉलिटी एजुकेशन देने के लिए ट्रेनिंग का कार्यक्रम था। ट्रेनिंग के दौरान लंच ब्रेके के बाद महिला शिक्षकों ने क्लास रूम में डांस पार्टी का आयोजन किया था।
Read More: संविलयन की घोषणा से शिक्षक पंचायत में खुशी का माहौल, मुख्यमंत्री का किया आभार
वहीं, डांस करने वाली मैडम का नाम रीमा यादव बताया जा रहा है, रीमा प्राथमिक विद्यालय नगला बीच में सहायक प्राध्यापक के तौर पर पदस्थ हैं। रीमा यादव को विभाग की छवि खराब करने और अध्यापक आचरण नियमावली का उल्लघंन करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है।
Read More: BUDGET: 400 यूनिट तक के बिजली बिल की राशि में 50 प्रतिशत की छूट, जानें बजट की बड़ी बातें
मैडम ने क्लास में सपना चौधरी के गाने पर किया डांस, टीचर्स ने जमकर उड़ाए पैसे #VideoViral , देखिए pic.twitter.com/JlrUjUzihs
— IBC24 (@IBC24News) March 3, 2020

Facebook



