प्रेमिका के परिजन को मनाने के लिए प्रेमी का हाईवोल्टेज ड्रामा, टंकी पर चढ़ा ‘वीरू’

Lover's high voltage drama: यूपी के लखीमपुर खीरी में फिल्म 'शोले' का धर्मेंद्र वाला वो सीन रियल लाइफ में देखने को मिला। इस रियल सीन को ...

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 02:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

Lover’s high voltage drama: यूपी के लखीमपुर खीरी में फिल्म ‘शोले’ का धर्मेंद्र वाला वो सीन रियल लाइफ में देखने को मिला। इस रियल सीन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रेमी गर्लफ्रेंड के परिजनों को मनाने के लिए ओवर हेड टैंकर पर जा चढ़ा। फिर प्रेमिका को अपने साथ ले जाने की मांग करने लगा। आशिक की इस हरकत को देख गांव के लोग एकत्रित हो गए। सभी ने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन लड़के पर प्यार का भूत इस तरह चढ़ा था कि वह किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं था।

यह भी पढ़ें : ‘100 साल की होने तक करती रहूंगी ऐसा काम, इस वजह से मुझे मिलता है भारी सुकून’ 

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मामले की सूचना मिलते ही वहां पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद लड़के को समझा-बुझाकर शांत करवाया और सुरक्षित नीचे लाया गया। मामला पलिया तहसील का है। बताया जा रहा है कि अमन नामक लड़का मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। उसकी प्रेमिका पलिया में रहती है। प्रेमिका दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखती है, जिसके कारण उसके परिजनों तो यह रिश्ता मंजूर नहीं था।

यह भी पढ़ें :  10वीं की छात्रा से रेप के बाद की ऐसी हरकत, ट्यूशन गई थी लड़की, दहशत में अन्य छात्राएं 

दरअसल, अमन की इस लड़की के मुलाकात दिल्ली में हुई। यहां दोनों चॉकलेट बनाने वाली फैक्ट्री में साथ में काम करते थे। काम करते-करते दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अफेयर शुरू हो गया। कुछ दिन पहले ही प्रेमिका नौकरी छोड़कर परिजनों के साथ लखीमपुर खीरी वापस आ गई। वहीं, प्रेमी अमन ने भी नौकरी छोड़ दी और मुजफ्फरनगर चला गया।

… तब जाकर प्रेमी टंकी से नीचे उतरा

इस दौरान दोनों के बीच फोन पर बात होती रहती थी। लेकिन प्यार का भूत अमन पर इस कदर छाया था कि वह प्रेमिका को पाने के लिए लखीमपुर खीरी आ पहुंचा। करीब 2 घंटे तक अमन टैंकर पर चढ़कर ड्रामा करता रहा, ताकि प्रेमिका के परिजन शादी के लिए मान जाएं। बताया जा रहा है कि आखिरकार, प्रेमिका की मां ने दोनों की शादी के लिए हामी भर दी। लड़की के परिजनों ने जब शादी का लिखित आश्वासन दिया, तब जाकर लड़का टंकी से नीचे उतरा। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और साथ ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : सेक्सिजम फेस करने पर आलिया भट्ट का बेबाक जवाब, क्यों कहते हैं ब्रा को छिपाकर रखो? 

और भी है बड़ी खबरें…