आलू से बनवाएंगे शराब, अखिलेश यादव ने चुनावी सभा में किया ऐलान, कहा- लगेगा वोडका प्लांट

UP Assembly polls : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को आगरा में चुनावी रैली को संबोधित किया

  •  
  • Publish Date - February 7, 2022 / 09:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

Akhilesh Yadav targeted BJP government

आगरा। UP Assembly election 2022:  उत्तर प्रदेश में चुनावी पारा चढ़ा हुआ है। सियासी दल ताबड़तोड़ चुनावी जनसंपर्क कर रहे हैं। इस बीच बड़े-बड़े वादे भी किए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को आगरा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश ने आलू से शराब बनाने के लिए प्लांट लगाने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें:  सीएम शिवराज ने ली राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक, ऋण आवेदनों की मंजूरी की स्थिति की ली जानकारी, दिए कई अहम निर्देश

चुनावी रैली में पार्टी प्रत्याशी का परिचय देते हुए कहा, कि ‘यह एग्रीकल्चर के प्रोफेसर हैं। ये जो एग्रीकल्चर वाले प्रोफेसर हैं, इन्हें विधायक बनाओ। आलू के प्रोसेसिंग यूनिट लगाना हो, चाहे हमें वोडका का प्लांट लगवाना पड़े, वह हम इनसे लगवाने का काम करेंगे।’

यह भी पढ़ें:  यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, इन नेताओं को मिला टिकट, देखिए पूरी सूची

UP Assembly election 2022 :  अखिलेश ने प्रोफेसर प्रत्याशी को पूछा, ”बताओ आलू से वोडका बन सकता है? शराब बन सकती है कि नहीं? भई इनसे पूछ लें, ये पढ़े लिखे हैं, हम तो अपनी पढ़ाई भूल गए।’ वहीं प्रत्याशी ने इसारा करते हुए अखिलेश की बात पर हामी भरी।

यह भी पढ़ें:  व्यापारी से 45 लाख रुपए की लूट, पड़ोसी ही निकला मास्टरमाइंड, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

इस दौरान अखिलेश ने विपक्षी पार्टियों पर भी हमला बोला। मंच से ऐलान करते हुए अखिलेश ने कहा कि हम सिंचाई के लिए बिजली फ्री करेंगे। 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली भी देंगे। गन्ने का भुगतान, मुफ्त सिंचाई, ब्याज मुक्त लोन की व्यवस्था की जाएगी।”