यूपी निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, डाक मतपत्र गणना के बाद 9 निगम में भाजपा आगे
यूपी निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, डाक मतपत्र गणना के बाद 9 निगम में भाजपा आगे
लखनऊ। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए, मतगणना की शुरूआती दौर में 16 में से 9 नगर निगम में भाजपा बढ़त बनाए हुए। आपको बता दें की मतगणना के शुरूआत पोस्टल बैलट की गिनती से की गई। आपको बता दें की यूपी में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए हुए मतदान में कुल 53 प्रतिशत वोट पढ़े थे।
मध्यप्रदेश से तीन रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार, जांच में जुटा खुफिया तंत्र
भाजपा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनावों को अपनी साख पर लेते हुए धड़ल्ले से चुनावी साभाएं की जिसके के बाद आ रहे शुरूआती रूझान भाजपा के पक्ष में दिख रहे है। वहीं सपा और बीएसपी मैदान में भाजपा के लिए कड़ी चुनौती पेश कर रहे है। बात करें इलाहबाद नगर निगम की तो फिलहाल यहां से भाजपा की अभिलाषा गुप्ता नंदी आगे चल रही है।
वॉर के वक्त विमान नहीं करेंगे लैंड, हवा में भरा जाएगा ईंधन
वहीं आगरा में डाक मतपत्रों की गिनती के बाद भाजपा के हाथ मामुली बढ़त लगी है। इस के अलावा लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद और सहारनपुर से भी भजपा के लिए अच्छी खबरें निकल कर आ रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



