उप्र : आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला को पुलिस ने बचाया

उप्र : आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला को पुलिस ने बचाया

  •  
  • Publish Date - May 5, 2022 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नोएडा, पांच मई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी-2 के 12वें एवेन्यू में रहने वाली एक महिला अपनी बालकनी से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके महिला की जान बचा ली।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि गौर सिटी-2 के 12वें एवेन्यू सोसायटी के टावर डी में रहने वाली करीब 40 वर्ष की महिला अपनी बालकनी में सुसाइड करने के लिए खड़ी है।

पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि महिला ने फ्लैट के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया है, ताकि कोई उनके पास ना आ सके।

सिंह ने बताया कि सूचना पर थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे और फ्लैट का मुख्य दरवाजा मशीन से कटवाकर महिला को सकुशल बचा लिया।

उन्होंने बताया कि महिला को उसके एक परिचित के सुपुर्द किया गया है। महिला घर में अकेले रह रही थी, इस वजह से वह मानसिक तनाव में थी।

भाषा सं मनीषा संतोष

संतोष