सुप्रीम कोर्ट ईडी की अर्जी पर करेगा सुनवाई, विजय माल्या की संपत्ति मामले में फैसला आज

सुप्रीम कोर्ट ईडी की अर्जी पर करेगा सुनवाई, विजय माल्या की संपत्ति मामले में फैसला आज

  •  
  • Publish Date - March 13, 2019 / 03:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई दिल्ली। विजय माल्या की संपत्ति जब्त करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर सुनवाई करेगा। विजय माल्या पर बैंकों के 13 हजार करोड़ रुपए लेकर भागने का आरोप है। और उसके प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है है।

ये भी पढ़ें:ब्रेक्जिट करार दूसरी बार खारिज, वोटिंग से आज तय होगा बिना समझौते ईयू को छोड़ा जाए या नहीं

माल्या ने मनी लांड्रिंग के आरोपों के बाद देश छोड़ दिया था। वह मार्च, 2016 से लंदन में है। भारत सरकार लगातार उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है। 2017 में लंदन की मजिस्ट्रेट अदालत में माल्या के खिलाफ सुनवाई शुरू हुई थी।

बैकों के 13 हजार करोड़ रुपये लेकर भागने के मामले में भारत सरकार भगोड़े शराब कारोबारी और किंगफिशर मालिक विजय माल्या के प्रत्यपर्ण को लेकर लगातार कोशिश कर रही है।