ब्रेक्जिट करार दूसरी बार खारिज, वोटिंग से आज तय होगा बिना समझौते ईयू को छोड़ा जाए या नहीं | Dismissal agreement rejected for second time

ब्रेक्जिट करार दूसरी बार खारिज, वोटिंग से आज तय होगा बिना समझौते ईयू को छोड़ा जाए या नहीं

ब्रेक्जिट करार दूसरी बार खारिज, वोटिंग से आज तय होगा बिना समझौते ईयू को छोड़ा जाए या नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : March 13, 2019/3:40 am IST

लंदन। ब्रिटेन की संसद ने ब्रेक्जिट करार को दूसरी बार खारिज कर दिया है। टेरीजा ने पिछले महीने अपनी पार्टी के सभी 317 सांसदों को पत्र लिखकर अपील की थी कि वे ‘निजी प्राथमिकताओं’ को दरकिनार करें। उन्होंने चेताया था कि यदि ब्रिटेन बिना किसी समझौते के ईयू से बाहर निकलता है तो इससे ‘हमारी अर्थव्यवस्था और आमजन के दैनिक जीवन पर बुरा असर पड़ेगा। इससे देश और यूरोपीय संघ में रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।’

पढ़ें-वेनेजुएला से तेल खरीदना बंद करे भारत, अमेरिका ने रखा प्रस्ताव, भुखमरी के हाला…

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की तय तारीख से दो हफ्ते पहले देश अनिश्चितता के दौर में चला गया है। ब्रिटिश संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ ने 242 के मुकाबले 391 वोटों से इस करार को खारिज कर दिया। टेरीजा मे की इस हार के बाद ब्रिटेन के सांसद बुधवार यानी आज वोट देंगे कि बिना समझौते के 29 मार्च को ईयू को छोड़ा जाए अथवा नहीं।

पढ़ें-वेनेजुएला में दाने-दाने के लिए मोहताज लोग, ब्लैक आउट में बढ़ी लूट, …

ब्रिटेन को 29 मार्च को 28 सदस्यीय यूरोपीय संघ से अलग होना है लेकिन मे इस संबंधी समझौते को लेकर संसद में समर्थन हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

 

 
Flowers