विभिन्न मुद्दों पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक एक बजे तक के लिए स्थगित

विभिन्न मुद्दों पर राज्यसभा में हंगामा, बैठक एक बजे तक के लिए स्थगित

  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 12:13 PM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 12:13 PM IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को एक बार के स्थगन के बाद दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर भी सदन में हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच ही कांग्रेस सदस्य प्रमोद तिवारी ने कोई मुद्दा उठाने का प्रयास किया। इसी दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी हंगामा शुरू कर दिया और तिवारी अपनी बात पूरी नहीं कर सके।

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सदन में व्यवस्था नहीं है और इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पहले सु्बह शून्यकाल में भी उच्च सदन में हंगामा हुआ। पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की भर्ती के संबंध में उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक शुरू होने के करीब 25 मिनट बाद ही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाये।

भाषा

अविनाश मनीषा

मनीषा