UPSC CSE Final Result: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी, इन मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी मारी बाजी, पिछली बार से घटे कैंडिडेट्स
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट जारी, UPSC CSE Final Result: Names of Muslim candidates selected in UPSC
UPSC Civil Services Exam 2024 Result Notification, Imgae Source: upsc website
नई दिल्लीः UPSC CSE Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में शक्ति दुबे ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल हैं। तीसरे नंबर पर डोंगरे अर्चित पराग हैं। चौथे नंबर पर शाह मार्गी चिराग और पांचवे नंबर पर आकाश गर्ग हैं। इंटरव्यू 17 अप्रैल को खत्म हो चुका था। इस वैकेंसी के जरिए टोटल 1132 पदों को भरा जाएगा। लेकिन खास बात यह है कि कई मुस्लिम उम्मीदवार भी हैं, जिनका चयन इस परीक्षा के लिए हुआ है।
UPSC CSE Final Result: बता दें कि 1132 पदों में 180 पद IAS के हैं, उसमें से 73 पद ही अनारक्षित हैं। 24 एससी, 13 एसटी, 52 ओबीसी और 18 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। वहीं IPS की 150 वैकेंसी हैं जिसमें 60 पद अनारक्षित हैं। 24 एससी, 13 एसटी, 52 ओबीसी और 18 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किए गए हैं। IFS के लिए 55 पद भरे जाएंगे, जिसमें से 23 पद अनारक्षित है और बाकि के पद आरक्षित रखें गए हैं। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सफल अभ्यर्थियों की सूची में कुल 1009 लोगों का नाम शामिल है। इनमें 27 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम भी शामिल है। हालांकि यह कम ज्यादा हो सकते हैं। अगर पिछली परीक्षा की बात करें तो 51 मुस्लिम उम्मीदवार सलेक्ट हुए थे।
सफल मुस्लिम उम्मीदवारों के नामः-

नोटः यह नाम कम और ज्यादा हो सकते हैं, अगर आपको लगता है कि किसी का नाम छूट गया हो तो हमें जरूर सूचित करें।

Facebook



