UPSC Correction Window 2025: यूपीएससी के कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर.. मिलेगा सुधार का मौक़ा, 3 दिनों के लिए खोला जाएगा ‘करेक्शन विंडो’..
उन्होंने कहा, 'इसके बावजूद, जाहिर तौर पर, आवेदकों द्वारा अपने दस्तावेज संलग्न करने और विवरण भरने में कुछ गलतियां की गई हैं। चूंकि पोर्टल नया है और आवेदक पहली बार जानकारी भर रहे हैं, इसलिए यूपीएससी एक बार के उपाय के रूप में आवेदन प्रक्रिया के दौरान भरी गई किसी भी गलत जानकारी को सही करने का अवसर दे रहा है।’’

UPSC will open correction window for 3 days || Image- IBC24 News File
- यूपीएससी आवेदन में गलती सुधारने के लिए विंडो खुलेगी,
- सीडीएस, एनडीए परीक्षा फॉर्म सुधार का मिलेगा एक मौका,
- नए पोर्टल पर पहली बार आवेदकों को राहत दी गई,
UPSC to open correction window to rectify mistakes in application forms: नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) इस साल होने वाली एनडीए और एनए तथा सीडीएस परीक्षाओं के लिए भरे गए आवेदन पत्रों में उम्मीदवारों की गलतियों को सुधारने के लिए सुधार ‘विंडो’ खोलेगा। यूपीएससी द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, यह ‘विंडो’ तीन दिनों के लिए खुलेगी और इसमें एक बार सुधार का मौका मिलेगा।
The correction window will open for three days and will be a one-time measure, according to the #UPSC statement issued on Thursday.https://t.co/0vbHixrnzf
— Deccan Herald (@DeccanHerald) June 26, 2025
‘परीक्षा आवेदन पत्र’ में आवश्यक सुधार करने का अवसर
संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा-दो, 2025 और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनए)-दो, 2025 की अधिसूचना 28 मई को जारी की गई और ये 14 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। यूपीएससी ने कहा कि यह ‘विंडो’ उम्मीदवारों को अपने विवरण को संपादित करने और ‘सामान्य आवेदन पत्र’ और ‘परीक्षा आवेदन पत्र’ में आवश्यक सुधार करने का अवसर देगी। यूपीएससी के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल किसी भी आवेदन पत्र को अंतिम रूप से जमा करने से पहले बार-बार जांच की सुविधा प्रदान करता है।
नया पोर्टल इसलिए सुधार का मौक़ा
UPSC to open correction window to rectify mistakes in application forms: उन्होंने कहा, ‘इसके बावजूद, जाहिर तौर पर, आवेदकों द्वारा अपने दस्तावेज संलग्न करने और विवरण भरने में कुछ गलतियां की गई हैं। चूंकि पोर्टल नया है और आवेदक पहली बार जानकारी भर रहे हैं, इसलिए यूपीएससी एक बार के उपाय के रूप में आवेदन प्रक्रिया के दौरान भरी गई किसी भी गलत जानकारी को सही करने का अवसर दे रहा है।’’