Nishatpura railway station new name
Urine incident in train: फ्लाइट के बाद अब ट्रेन में यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। अमृतसर और कोलकाता के बीच अकाल तख्त एक्सप्रेस में यह पेशाब कांड हुआ। ट्रेन में तैनात नशे में धुत बिहार के टीटी मुन्ना कुमार ने अपने पति के साथ यात्रा कर रही एक महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया।
अब पुलिस बजाएगी आपकी शादी-पार्टी में बैंड, हर घंटे का चार्ज हुआ तय, ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
सीनियर सिटीजंस को रेलवे का तोहफा, फिर मिल सकती हैं भारी-भरकम किराए में छूट, नियमो में भी ढील
Urine incident in train: बताया जा रहा हैं की जब महिला सो रही थी तभी टीटीई ने उस पर पेशाब किया। जानकारी के मुताबिक रात करीब 12 बजे महिला अपनी सीट पर सो रही थीं तभी टीटी मुन्ना कुमार ने उनके सिर पर पेशाब कर दिया।