आधार कार्ड को सेफ करने के लिए यूज करें वर्चुअल आधार, जानें जनरेट करने का आसान टिप्स

Use virtual aadhar to secure aadhar card, learn easy tips to generate it, आधार कार्ड को सेफ करने के लिए यूज करें वर्चुअल आधार

  •  
  • Publish Date - October 1, 2022 / 07:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

Aadhaar Virtual ID Benefits: आधार कार्ड को बने शुरु हुए 13 साल होने वाले होने वाले हैं। इस योजना से भारत के नागरिकों की एक डिजिटल पहचान निर्मित हुई थी। लेकिन दिन पर दिन सायबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर फिर भारत सरकार ने नियम कानून सख्त कर सुविधा मुहइया कराई है। आपका आधार कार्ड कई जगह दर्ज होने के कारण खतरा भी बढ़ता जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत सरकार ने सभी आधारकार्ड धारको के लिए आधार वर्चुअल आईडी (VID) जारी की है। आधार कार्ड को कंट्रोल करने वाली अथॉरिटी UIDAI  ने इस बात के लोगो से अपील की है।

Read More: Swachh Survekshan Awards 2022: मध्य प्रदेश ने फिर मारी बाजी, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का अवॉर्ड दोबारा किया अपने नाम 

क्या है VID

आधार वर्चुअल आईडी एक 16 नंबर का रेवोकेबल नंबर है जिसमें 12 नंबर का आधार नंबर को छुपाकर रखा जाता है। आधार वर्चुअल आईडी में 12 अंक का आधार नंबर सुरक्षित रखा जाता है। इस आधार वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल आप आधार ऑथेंटिकेशन और ई-केवाईसी (E-KYC) के लिए यूज किया जा सकता है। आधार नंबर से ही आधार VID जनरेट किया जाता है। इस आधार VID से आप आधार नंबर का पता नहीं लगा सकते हैं। ऐसे में यह आपके आधार से जुड़े डिटेल्स को सुरक्षित रखने में मदद करता है।वर्चुअल आईडी को आप आधार नंबर की मदद से ऑनलाइन जेनरेट कर सकते हैं। इस वर्चुअल आईडी की कोई एक्सपायरी नहीं होती है। इस आईडी को आप अपनी जरूरत के अनुसार जब तक चाहें यूज कर सकते हैं। यह आईडी तब तक वैलिड रहता है जब तक कि आप दूसरी आईडी न बना लें।

Read More: बॉयफ्रेंड संग शादी को लेकर ये क्या बोल गई राखी सावंत, कहा- इनके मम्मी डैडी ने मुझे…तेजी से वायरल हो रहा वीडियो 

स्टेप बाई स्टेप जनरेट करें VID

1 इसके लिए आप आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
2 इसके बाद आपना 12 अंक का आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
3 इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।
4 इसके बाद UIDAI आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी भेजेगा जिसे यहां दर्ज करें।
5 इसके बाद Generate वर्चुअल आईडी पर क्लिक करें।
6 इसके बाद आप Submit पर क्लिक करें।
7 इसके बाद आपको बधाई हो का मैसेज मिलेगा और आपका वर्चुअल आईडी जनरेट हो जाएगा. यह आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।
8 इसके बाद आपको 4 नंबर और जोड़ करके 16 नंबर का आधार VID नंबर मिल जाएगा।

Read More: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, नए वोटर इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन