किराए की कार बुक कर उड़ा देते थे लाखों का माल, जानकर पुलिस के भी उड़े होश, ऐसे हुआ गैंग का पर्दाफाश

Used to book a car and blow away goods worth lakhs कार बुक कर उड़ा देते थे लाखों का माल, पुलिस के भी उड़े होश

  •  
  • Publish Date - October 21, 2022 / 05:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

Used to book a car and spend lakhs of rupees

Used to book a car and spend lakhs of rupees: लखनऊ। उत्तर प्रदेश का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां किराए पर बुक कर ड्राइवर की मदद से बंद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। लखनऊ पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बीते दिनों दुबग्गा के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में अधिवक्ता सैय्यद फजील अहमद के घर को निशाना बनाकर आठ मिनट में लाखों के जेवर-नगदी पार कर दी थी। भागते हुए चोर उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। दोनों को जॉगर्स पार्क के पास दबोचा गया। वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद की गई है।

Read more: युवक को मिली जादू से मारने की धमकी! कॉलर ने कहा ‘जिंदा रहना चाहते हो, तो फ़ौरन करो ये काम…’ 

Used to book a car and spend lakhs of rupees: पुलिस के मुताबिक हापुड़ के थाना कोतवाली काजी बाड़ा निवासी गिरोह का सरगना आरिफ उर्फ कल्लू (52) और गाजियाबाद के लोनी इकरामनगर निवासी चालक राशिद (27) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सात अक्तूबर को दुबग्गा के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट निवासी अधिवक्ता के घर से लाखों के जेवर-नगदी की चोरी कबूल की।

आरिफ के मुताबिक आठ अक्तूबर को लखनऊ में चोरी के लिए गाजियाबाद से कार बुक कराई थी। चालक राशिद की मिलीभगत से पिलखुआ निवासी मुर्सलीन उर्फ छोटे (38), मेरठ निवासी मीनुद्दीन (52), मेरठ निवासी कपिल उर्फ करन सिंह (32), हापुड़ के नईम ने चोरी की। घटना के समय वह गाजियाबाद में ही था। चोरी के बाद सभी गाजियाबाद लौट गए और चोरी के जेवरात बेच कर 18 लाख मिले, जिसे पांचों ने साढ़े तीन लाख रुपये बराबर हिस्से में बांट लिया था।

Read more: डॉन काजल बंबईया के आतंक से परेशान था किन्नरों का गुट, पुलिस कमिश्नर ने लिया ये बड़ा एक्शन

8 मिनट में होता था माल साफ
Used to book a car and spend lakhs of rupees: इंस्पेक्टर दुबग्गा सुखबीर भदौरिया के मुताबिक आठ अक्तूबर ग्रीन व्यू निवासी अधिवक्ता सैय्यद फजील अहमद के घर की रेकी हो रही थी। पत्नी के साथ वह सुबह जिम गए, तभी आरोपित आ धमके। कुछ देर पहले भी आरोपित निरीक्षण कर चुके थे। दोबारा आए और आठ मिनट में माल समेट कर भाग निकले थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें