उत्तर प्रदेश : मानसिक तनाव के कारण पांच लोगों ने आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश : मानसिक तनाव के कारण पांच लोगों ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 10:41 AM IST

नोएडा, 19 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीटा- दो थाना क्षेत्र में रहने वाले 19 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार ने रविवार को अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, फेस- वन थाना क्षेत्र में रहने वाले 26 वर्षीय मुकेश, नोएजा सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाली 21 वर्षीय अमृता, फेज- 2 थाना क्षेत्र में रहने वाले दीपक कुमार और नोएडा सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में रहने वाले निखिल ने आत्महत्या की।

पुलिस ने बताया कि सभी ने मानसिक तनाव के कारण पंखे से लटक कर खुदकुशी की।

भाषा जितेंद्र

जितेंद्र