प्रदेश सरकार का पेंशनरों के लिए बड़ा तोहफा! पेंशन की दूसरी किस्त हुई जारी, खाते में आएंगे 6000 रुपए
Pension Installment Released : पहली किस्त से वंचित 5407 पेंशनरों को 6000-6000 हजार रुपये पेंशन के रूप में खातों में भेजे गए हैं। इस तरह अक्टूबर में कुल 84168 पेंशनरों के खाते में पेंशन जारी की गई है।
Duchenne Muscular Dystrophy Monthly Pension Latest Update
Pension Installment Released : रायबरेली – काफी समय से पेंशन के लिए पेंशनर्स दर-दर की ठोकरें खा रहे थे। इसकों देखते हुए उत्तरप्रदेश के जिला रायबरेली जिले के हजारों पेंशनरों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धावस्था पेंशन के तहत 26.87 करोड रूपए की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। इसका लाभ करीब 84168 पेंशनरों को मिलेगा। वहीं राज्य शासन ने शेष पेंशनरों को जल्द आधार सत्यापन कराने के आदेश दिए है। जिससे वह भी जल्दी ही पेंशन का लाभ ले सकें ।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
पेंशनरों को तीन-तीन महीने की दूसरी किस्त भी जारी कर दी
Pension Installment Released : समाज कल्याण निदेशालय ने इस माह पेंशनरों को तीन-तीन महीने की दूसरी किस्त भी जारी कर दी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के तहत 78761 पेंशनरों को दूसरी किस्त के 3000-3000 रुपये दिए गए हैं।वही सितंबर में पहली किस्त से वंचित 5407 पेंशनरों को 6000-6000 हजार रुपये पेंशन के रूप में खातों में भेजे गए हैं। इस तरह अक्टूबर में कुल 84168 पेंशनरों के खाते में पेंशन जारी की गई है।
शेष पेंशनरों को आधार सत्यापन कराने का दिया आदेश
Pension Installment Released : पिछले महीने भी 78761 पेंशनरों को तीन-तीन महीने की पेंशन दी गई थी शासन ने शेष पेंशनरों को जल्द ही जल्द आधार सत्यापन कराने का आदेश दिया है, जिससे उनको भी पेंशन दी जा सकें।बता दे कि राज्य की योगी सरकार द्वारा इन्हें तीन-तीन माह की पेंशन एक हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से यानी तीन हजार रुपये प्रति तिमाही खातों में भेजी जाती है।
Pension Installment Released : बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पेंशन योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण जरूरी कर दिया गया है, ऐसे में जिन भी पेंशनरों ने अभी तक आधार प्रमाणीकरण नहीं करवाया है, वे 31 अक्टूबर से पहले करवा लें, अन्यथा पेंशन अटक या रुक सकती है। इसके बाद जो लाभार्थी रह जाएंगे, उन्हें पेंशन योजना से बाहर कर दिया जाएगा।

Facebook



