उप्र: बैंक से करोड़ों का सोना-चांदी और नकदी चुराने आरोपी गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा सोना बरामद

उप्र: बैंक से करोड़ों का सोना-चांदी और नकदी चुराने आरोपी गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा सोना बरामद

उप्र: बैंक से करोड़ों का सोना-चांदी और नकदी चुराने आरोपी गिरफ्तार, एक किलो से ज्यादा सोना बरामद
Modified Date: January 19, 2026 / 09:37 pm IST
Published Date: January 19, 2026 9:37 pm IST

बदायूं, 19 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के एक बैंक से छह किलोग्राम सोना, 30 किलोग्राम चांदी और साढ़े चार लाख रुपये की नकदी चोरी करने के एक आरोपी को सोमवार को बदायूं के अलापुर क्षेत्र के ककराला कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सात जनवरी को महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक बैंक की खिड़की काटकर वहां के लॉकर में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी की चोरी की गई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच की तो बदायूं के ककराला से उसके तार जुड़े मिले और महाराष्ट्र पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस व सर्विलांस टीम की मदद से संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को ककराला के वार्ड संख्या चार निवासी राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि राहुल के पास से सोने की दो ईंट बरामद की गयीं, जिनका वजन 1.168 किलोग्राम और अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बतायी जाती है।

सिंह ने बताया कि पूछताछ में राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने कुछ साथियों के साथ चोरी की साजिश रची थी, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली से एक कार खरीदी और वे महाराष्ट्रीय के सांगली जिले के प्लूस गांव पहुंचे, किराये पर एक कमरा लिया और बैंक में चोरी के लिये टोह लेने का काम शुरू किया।

राहुल ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सात जनवरी की रात को उसने अपने साथियों की मदद से सांगली के आटपाड़ी बैंक से लगभग छह किलोग्राम सोना, 30 किलोग्राम चांदी और साढ़े चार लाख रुपये नकद चोरी कर लिये।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके हिस्से में 1.168 किलोग्राम सोना आया था, जिसे पिघलाकर उसने ईंटें बना ली थीं और वह उन्हें बेचने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राहुल के साथियों की तलाश की जा रही है। भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में