उत्तर प्रदेश: नोएडा में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक युवक की मौत

उत्तर प्रदेश: नोएडा में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक युवक की मौत

उत्तर प्रदेश: नोएडा में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक युवक की मौत
Modified Date: August 20, 2025 / 02:17 pm IST
Published Date: August 20, 2025 2:17 pm IST

नोएडा, 20 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के निकट मंगलवार शाम को तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।

थाना फेस-2 प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि अंकुर (29) और बिजेंदर (35) मंगलवार शाम को बाइक पर सवार होकर सेक्टर 83 मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को उपचार के लिए सेक्टर 137 स्थित ‘फेलिक्स’ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान अंकुर की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में