उप्र : संभल में पुलिस कांस्टेबल ने फांसी लगाई

उप्र : संभल में पुलिस कांस्टेबल ने फांसी लगाई

  •  
  • Publish Date - August 16, 2023 / 12:19 PM IST,
    Updated On - August 16, 2023 / 12:19 PM IST

संभल (उप्र), 16 अगस्त (भाषा) संभल कोतवाली क्षेत्र में अदालत की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र में अदालत की सुरक्षा गारद में तैनात कांस्टेबल रजत चौधरी (30) समीपवर्ती दुर्गा कॉलोनी में रहता था। मंगलवार की शाम को उसने फांसी लगा ली ।

उन्होंने बताया कि मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले चौधरी ने आत्महत्या करने की सूचना व्हाट्सएप पर परिजनों को भी दी।

मामले की जांच की जा रही है। चौधरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक के दादा लल्लू सिंह ने बताया कि उनके पोते का उसकी पत्नी राखी से विवाद चल रहा था। राखी भी कांस्टेबल है और बागपत जिले में तैनात है।

भाषा सं जफर

मनीषा

मनीषा