उप्र: कड़ाके की ठंड की वजह से गौतम बुद्ध नगर में नर्सरी से 12वीं तक के विद्यालयों का समय बदला

उप्र: कड़ाके की ठंड की वजह से गौतम बुद्ध नगर में नर्सरी से 12वीं तक के विद्यालयों का समय बदला

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 12:24 AM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 12:24 AM IST

नोएडा, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी की वजह से नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, अब सभी बोर्डों से संबद्ध विद्यालय सोमवार 19 जनवरी से अग्रिम आदेश तक पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित होंगे।

बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि सर्दी के प्रकोप के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि यह आदेश जिले के सभी परिषदीय, अशासकीय, राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड और अन्य सभी संबद्ध बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधनों को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं और किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र